रविवार, 15 दिसंबर 2019

राज आंगन योजना के क्लब हाउस-21 के दिन फिरेंगे निजी सहभागिता के आधार पर विकसित होगा क्लब हाउस...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल की राज आंगन योजना के क्लब हाउस-21 को अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित किया जाएगा। इस क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पोर्ट्स सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

 

उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही क्लब 21 का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर क्लब-21 को विकसित किया जाएगा। 

 


 

अरोड़ा ने बताया कि इस क्लब हाउस में स्पोर्ट्स सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस क्लब हाउस का डिजाइन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में क्लब-21, राज आंगन के पुनरूद्धार के लिए कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

इस बैठक में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया के साथ सिद्धा प्रोजेक्टस के  सी.पी. जैन, मुख्य अभियंता के.सी. मीणा, वित्तीय सलाहकार रेखा भास्कर, उप आवासन आयुक्त आर.सी. जैन, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।