बुधवार, 11 दिसंबर 2019

राज्य में कैंसर, किडनी, हृद्य आदि गंभीर रोगों का होगा निःशुल्क इलाज : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने मंगलवार को चुरु जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में जैतासर, जोगलिया, धातरी, कुहाड़िया, रणधीसर, आबसर एवं खालिया गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन तथा ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने। 

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से भी कम समय में राज्य सरकार ने प्रदेश में उल्लेखनीय विकास कार्य करवाए हैं । राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को और अधिक मजबूत करते हुए निःशुल्क दी जाने वाले दवाइयों की संख्या बढाई  है। राज्य सरकार की ओर से कैंसर, किडनी, हृद्य रोग आदि गंभीर बीमारियों का इलाज मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। सरकार की यह मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के गरीब, पात्रा एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंंचे तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति लाभान्वित हो,  इसी के मध्येनजर विभिन्न योजनाओं का बेहतरीन संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।

 


 

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि उनके विभाग की ओर से 132 योजनाओं का पारदर्शितापूर्ण ढंग से संचालन किया जा रहा है। राज्य में  करीब 72 लाख लोगों को पेंशन दी जा रही है। सभी पेंशनरों की पेंशन में एक साथ 250 रुपए मासिक की वृद्धि की गई जो अपने आप में एक मिसाल है। पात्र ग्रामीण ई मित्रा के जरिए आवेदन कर पेंशन प्राप्त कर सकतेे हैं। पालनहार योजना में 3 बच्चों तक लाभान्वित किया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगों को चिन्हित कर पेंशन से जोड़ा जा रहा है। 

 

 इस अवसर पर मास्टर मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अद्भुत प्रयास किए हैं तथा लाखों किसानों को कर्ज माफी से लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या मेंं नए किसानों को सहकारिता से जोड़कर ऋण दिया गया है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें तथा देश व समाज के सशक्तिकरण में अपना योगदान दें।

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मंगलवार को जैतासर के राउमावि में समग्र शिक्षा अभियान में बने तीन कक्षा-कक्षों तथा किसान सेवा केंद्र एवं भू-अभिलेख सूचना केंद्र का उद्घाटन किया। गांव जोगलिया के राउमावि में समग्र शिक्षा अभियान में बने तीन कक्षा-कक्षों, इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क, सीसी ब्लॉक चौक निर्माण, आपणी योजना अंतर्गत बनी पानी की टंकी (एसएलआर) का उद्घाटन किया।