संवाददाता : जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कृत संकल्पित है। इस दिशा में कार्य करते हुए सरकार ने किसानों को ऋणमाफी, ब्याज मुक्त फसली ऋण देने जैसे ठोस कदम उठाते हुए किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि फसल के लिए खाद, बिजली, समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था के साथ-साथ आदिवासी किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पैनल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
गहलोत ने गुरूवार को डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर भी संवेदनशील है और इस दिशा में कार्य करते हुए निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि आमजन को चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, बिजली, सड़कों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
सम्मेलन को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने सभास्थल पर मौजूद आमजन से भी संवाद किया और अभाव-अभियोग सुने।