संवाददाता : रायपुर छत्तीसगढ़
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नारायणपुर जिले के कडेनार स्थित आई.टी.बी.टी. कैम्प में कल एक जवान द्वारा फायरिंग करने से छहः जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा बल के जवान समर्पित होकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा है कि वे परिवार से दूर रहकर आमजनों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उन्हें मानसिक तनाव से दूर रखने के उपाय किया जाना चाहिए। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनर्वृत्ति न हों, इसके लिए ठोस प्रयास भी किया जाना चाहिए।