मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

राज्यपाल ने द रिट्रीट का दौरा किया...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज छराबड़ा स्थित भारत के राष्ट्रपति के सरकारी आवास 'द रिट्रीट' का दौरा किया।

 

इस अवसर पर राजयपाल ने कहा कि शिमला स्थित रिट्रीट भवन भारत के राष्ट्रपति की देश में प्रभावी भूमिका को इंगित किया है।बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि इस क्षेत्र की वास्तु, प्रकृति व सौन्दर्य ने 'द रिट्रीट' को शिमला में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना दिया है। इस भवन की काष्ठ कला अद्भुत है।

 


 

'द रिट्रीट' के कर्मचारियों ने राज्यपाल को यहां की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर एडीसी पुलिस, मोहित चावला, एडीसी सेना, कुमार गौरव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।