प्रजा दत्त डबराल @ जयपुर राजस्थान
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को जोधपुर में शाम 5 बजे सर्किट हाउस में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मेम्बर्स की समीक्षा बैठक ली।
राज्यपाल मिश्र ने प्रत्येक 2 महीने में बोर्ड ऑफ मेम्बर्स व सिंडिकेट की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन बैठकों में रिक्तियों की पूर्ति, स्मार्ट विश्वविद्यालय निर्माण, रोस्टर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर एजेंडा बनाकर चर्चा करे। उन्होंने कहा कि कुलपति द्वारा कुलाधिपति को विश्वविद्यालयों की प्रत्येक समस्या की जानकारी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं का आयोजन व उनका परिणाम जैसी सुनिश्चित प्रक्रियाओं को नियमित व समयबद्ध रखे। उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को आदर्श विश्वविद्यालय बनाने की बात भी कही।
राज्यपाल मिश्र ने विश्वविद्यालयों में सोलर प्लांट लगाकर सौर उर्जा का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बोर्ड ऑफ मेंबर्स को स्वच्छता अभियान, वॉटर हार्वेस्टिंग ग्राउंड वॉटर रिचार्ज आदि विषयों पर कार्य करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की बात कही जिसमें स्मार्ट क्लास रूम, डिजिटल लाईब्रेरी के विकास पर चर्चा की। जिस पर जेएनवीयू के प्रबंध मंडल सदस्यों ने ईएमएमआरसी द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेज व आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि द्वारा ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले आयुर्वेद ऑलम्पियाड की जानकारी दी गई।
बैठक में आयुर्वेद विभाग की शासन सचिव गायत्री राठौड़, संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी ,जेएनवीयू के कुलपति डॉ बीआर चौधरी, आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभिमन्यु सिंह सहित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय में प्रबंध मंडल के सदस्य उपस्थित थे।