मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को नौकरी में आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना राजस्थान : खेल राज्य मंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      खेल, राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि प्रदेश में अब खेलोगे-कूदोगे बनोगे लाजवाब की नई कहावत चरितार्थ होने जा रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी राज्य सरकार की नौकरियों में खेल कोटे के 2ः आरक्षण का लाभ देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस तरह का कदम उठाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

 


 

चांदना सोमवार को नागौर के  तरनाऊ में मां चामुंडा क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के अवसर पर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री  श्री अशोक गहलोत ने राज्य में खिलाड़ियों को नौकरियों में दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान अपने पिछले कार्यकाल के दौरान किया। उन्होंने कहा कि अब सरकारी सेवा नियमों में नया संशोधन करते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को और सौगात दी गई है।

 

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ही 2 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता था, लेकिन अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी इसका लाभ मिलेगा।  उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के 56 विभागों में जो भी नई भर्ती होगी, उसमें खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

 

खेल राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार के स्तर पर दी जा रही सुविधाओं से प्रदेश में खेलों का माहौल बना है। नौकरी मिलने से युवाओं का खेलों की ओर रुझान और बढ़ेगा।

 

खेल राज्य मंत्री ने मैदान में उतर कर बल्लेबाजी भी की और खूब चौके -छक्के लगाए।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु चौधरी सहित जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।