संवाददाता : नई दिल्ली
05 दिसंबर,को नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री, श्रीपाद येसो नाइक को सचिव, केंद्रीय सैनिक बोर्ड, ब्रिगेडियर मृगेंद्र कुमार, (सेना मैडल) द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर उनको फ्लैग लगाकर सम्मानित किया गया। हर साल 7 दिसंबर को फ्लैग डे मनाया जाता है। यह दिन देश के सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है। 1949 से हर साल इसे मनाया जाता है।
आपको बता दे की ,आम्र्ड फोर्सेज फ्लैग डे नाम से एक फंड भी बनाया गया है। लोग फ्लैग लेते हैं और फंड इश्योरेंस में सहयोग करते हैं। इस फंड को दिव्यांग, सैनिकों, यद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं और उनके परिवार वालों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य की सभी जरूरतें पूरी करने में खर्च किया जाता है।
इस फंड को रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला केंद्रीय सैनिक बोर्ड ( आर के पुरम दिल्ली) मैनेज करता है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल करीब 44 करोड़ रुपये इस फंड में आए थे। जिसमें पीएसयू और आम लोगों ने सहयोग किया। 15 करोड़ रुपये न्यू इंडिया इश्योरेंस और 10 करोड़ रुपये जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने दिए। मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक हमारी कोशिश है कि प्राइवेट कंपनियां अपने सीएसआर फंड से फ्लैग डे फंड में अपना अपना योगदान करें।
रक्षा राज्य मंत्री, श्रीपाद येसो नाइक अपनी तरफ से फ्लैग डे के लिए योगदान देते हुए।