संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि रिफाईंड शुगर (परिष्कृत चीनी अर्थात रिफाइंड चीनी) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार की ओर से प्रयास किए जाएंगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रिफाईंड शुगर का उत्पादन रोहतक की सहकारी चीनी मिल में किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महम स्थित सहकारी चीनी मिल में रिफाईंड शुगर के उत्पादन के बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है और इस मिल में जल्द ही रिफाईंड शुगर का उत्पादन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि रिफाइंड शुगर का उत्पादन बढ़ेगा, तो दाम में भी बढ़ोतरी होगी और इस प्रकार से इन मिलों के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
सहकारी मिलों में अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शाहबाद की चीनी मिल में एथोनॉल के प्लांट को स्थापित करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने की पिराई के बाद निकलने वाली खोई (अवशेष) और अन्य फसलों के अवशेषों से संयंत्रों को स्थापित करके बिजली का उत्पादन भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि असंध की सहकारी चीनी मिल में इस प्रकार के संयंत्र को स्थापित करने के लिए कान्फेड द्वारा योजना बनाई जा रही है और इसके लिए भूमि भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों में उपकरणों को दुरूस्त भी किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी सहकारी चीनी मिल के पास किसानों का कोई देय बकाया नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली 12 दिसंबर, 2019 को पलवल की सहकारी चीनी मिल में गन्ने की पिराई शुरू होगी।