संवाददाता : जयपुर राजस्थान
जिला कलक्टर जोगाराम ने मंगलवार को सांभर उपखण्ड क्षेत्र में सांभर झील क्षेत्र एवं काचरोदा नर्सरी का दौरा कर सांभर पक्षी त्रासदी के रेस्क्यू कार्याें का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने नागौर व जयपुर दोनों क्षेत्रों में कार्यरत रेस्क्यू टीमों के अधिकारियों व कार्मिकों को आपसी समन्वय के लिए वाट्सअप गु्रप पर सूचनाएं साझाा करने के निर्देश दिए । इस गु्रप पर नागौर एवं जयपुर के जिला कलक्टर भी अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगे एवं रोजाना सूचनाओं का अपडेशन एवं आदान-प्रदान करेंगे। उन्होंने विभागीय समन्वय व अन्तर जिला समन्वय द्वारा पक्षियों के रेस्क्यू में बेहतरीन कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सांभर साल्ट लिमिटेड के अधिकारियों को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना करने व आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षियों के साथ हुई त्रासदी ने दुनियाभर के पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमियों का ध्यान खींचा है, ऎसा दुबारा न हो इसलिए इस समय अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी असावधानी के कारण स्थिति फिर बिगड़ सकती है। सांभर सॉल्ट द्वारा झील क्षेत्र के ड्रॉन सर्विलेंस, पेट्रोलिंग वाहन, वॉच टावर जैसी व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
जिला कलक्टर ने इसके बाद उपखण्ड कार्यालया में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय में नियमित रूप से जनसुनवाई करने के साथ ही निर्धारित दिवसों पर क्षेत्र में भ्रमण करके भी जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पर्क पोर्टल पर सभी विभागों के अधिकारी प्रकरणों की स्वयं मॉनिटरिंग करें व नियमानुसार एवं समयबद्ध उनका निस्तारण करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी का प्रतिदिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चत करें। उन्होंने सभी विभागाें द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लोगोें को उसका लाभ त्वरित रूप से दिलाने के निर्देश दिए।