संवाददाता : चितौड़गढ़ राजस्थान
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालय कोटडी कलां सहित पंचायत के गांव कोटड़ी खुर्द एवं सरलाई में 6 करोड़ से अधिक लागत के नवनिर्मित निर्माण कार्यों के लोकार्पण किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव गरीब और किसानों के विकास और उनकी आत्म निर्भरता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उसी के अनुरूप कार्य कर रही हैं। उन्होेंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए राज्य सरकार कर्ई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाकर लागू कर रही है जिससे किसान और मजदूर आत्मनिर्भर हो सकें।
उन्होंने कोटड़ी कलां में खाद्यान्न भंडार, सामुदायिक भवन, कोटड़ी कलां,सरलाई और कोटड़ी खुर्द में शमशान,पेयजल कुआं मय पाईप लाईन,किसान भवन एवं पटवार भवन की चारदीवारी,स्कूल मैदान की चारदीवारी, अंबेडकर नगर में सामुदायिक भवन, विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टिन शेड एवं कक्षा कक्ष,कोटड़ी कलां से कलमाड़ा और कोटड़ी कलां से बाजड़ रास्ते तक ग्रेवल सड़क,कोटड़ी कलां में शमशान मार्ग एवं कोटड़ी खुर्द से नयागांव मार्ग पर पुलिया, कोटड़ी कलां और कोटड़ी खुर्द में सी सी रोडों का लोकार्पण किया।
सहकारिता मंत्री कोटड़ी कलां ग्राम में लाभार्थियों को 18 पुश्तेनी पट्टे, 2 पेंशन पीपीओ वितरित किए एवं एक को पालनहार योजना का लाभ दिया गया। उन्होंने आयोजित समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव केें विकास में किसी बात की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।