गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

सीएसआईआर और फ्रांस के राष्‍ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान केन्‍द्र ने सहयोग देने के लिए एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए...

संवाददाता : नई दिल्ली


      भारत की वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और फ्रांस के राष्‍ट्रीय वैज्ञानिक अनुसंधान केन्‍द्र (सीएनआरएस) ने नई दिल्‍ली में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान को बढ़ावा एवं सहयोग देने के लिए इन दोनों संगठनों के बीच सहयोग की एक रूपरेखा स्‍थापित करना है। सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी.मंडे की अगुवाई वाली टीम ने फ्रांस के सीएनआरएस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसका नेतृत्‍व इसके प्रेसीडेंट एवं सीईओ प्रो. एंटोनी पेटिट ने किया।   



सीएसआई के महानिदेशक डॉ. शेखर सी.मंडे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत और फ्रांस स्‍वाभाविक साझेदार हैं और सीएसआईआर एवं सीएनआरएस के बीच वर्ष 1975 से ही आपसी सहभागिता बनी हुई है। उन्‍होंने बताया कि सीएसआईआर की प्रयोगशालाएं सीएसआईआर-आईआईसीटी और सीएसआईआर-एनएलसी वर्तमान में सीएनआरएस के साथ मिलकर संयुक्‍त कार्यक्रमों को कार्यान्वित कर रही है, जिन्‍होंने अनेक संयुक्‍त प्रकाशन, पीएचडी एवं पेटेंट सृजित किये है।


सीएनआरएस के प्रमुख प्रो. ए.पेटिट ने कहा कि सीएसआईआर एक मूल्‍यवान एवं विश्‍वासी साझेदार है। उन्‍होंने यह उम्‍मीद जताई कि एमओयू से आपसी सहयोग में और अधिक वृद्धि होगी तथा यह स्‍वास्‍थ्‍य, जल, ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय योगदान करेगा और इसके साथ ही जलवायु से जुड़ी विभिन्‍न चिंताओं का निराकरण करने में भी महत्‍वपूर्ण योगदान देगा।