शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

सुजानगढ़ क्षेत्र में किया विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण एक साल के कार्यकाल में राज्य सरकार ने किया अद्भुत काम...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने गुरुवार को  चूरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र के बोबासर, ठरड़ा, हेमासर अगुणा, मलसीसर, कोलासर, लालपुरा, चारिया व मुरड़ाकिया में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 

 

उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है और शैक्षणिक विकास व सुधार की दिशा में व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने थोड़े से समय में ही शैक्षणिक विकास के लिए बड़े कदम उठाए हैं तथा कोशिश है कि संसाधनों के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। 

 


 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस एवं पटवारी भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। आने वाले समय में राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में अन्य भर्तियां आयोजित कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 132 प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम सभी इन योजनाओं को जानें, समझें और सही लोगों तक इनका लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। 

 

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से भी कम समय में राज्य सरकार ने प्रदेश में उल्लेखनीय विकास कार्य करवाए हैं और राज्य में विकास की गंगा बह रही है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को और अधिक मजबूत करते हुए निःशुल्क दी जाने वाले दवाइयों की संख्या बढाई  है। सरकार की यह मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के गरीब, पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंंचे तथा समाज के अंतिम छोर पर बैठा हुआ व्यक्ति लाभान्वित हो।

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरुवार को बोबासर में राउमावि में समग्र शिक्षा अभियान में बन रहे चार कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया। इसके अलावा बोबासर में ही किसान सेवा केंद्र एवं भू-अभिलेख सूचना केंद्र, छह लाख की लागत से बने इंटरलॉक सीसी ब्लॉक चौक, 10 लाख रुपए की लागत से बनी दो सीसी सड़क, 1.50 करोड़ रुपए की लागत से आपणी योजना अंतर्गत बनी पानी की टंकी (एसएलआर) का उद्घाटन किया। उन्होंने गुरुवार को ही ठरड़ा में इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण, हेमासर अगुणा में सीसी सड़क, मलसीसर में इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क व आपणी योजना में बनी एसएलआर, कोलासर में सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी, लालपुरा में सार्वजनिक श्मसान भूमि राजपूत समाज की चारदीवारी, चारिया में समग्र शिक्षा अभियान में बने तीन कक्षा-कक्ष व इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक चौक निर्माण तथा मुरड़ाकिया में सार्वजनिक शमशान विकास कार्य का उद्घाटन किया।