संवाददाता : जयपुर राजस्थान
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि सफाई कार्मिकों का काम किसी भी शहर-कस्बे के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने में महत्त्वपूर्ण है क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और संपन्नता आती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री शनिवार को बीदासर नगर पालिका में दानदाता सीताराम भोभरिया की ओर से आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सात युवाओं को सफाई कर्मचारी के तौर पर नियुक्ति के पत्र दिये तथा बड़ी संख्या में कंबल वितरण किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में करीब डेढ़ माह पहले भी 6 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं।
सभी नवनियुक्त कार्मिक अपने काम को ईमानदारी व समर्पण के साथ करने की शपथ लें और कस्बे के सौंदर्य व स्वच्छता में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी एक बड़ी सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा लेकर आती है, ऎसे में नियुक्त कार्मिकाेंं को भी चाहिए कि वे उतने ही समर्पण व सेवा भाव के साथ काम करें।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख बनारसी मेघवाल, सभापति खालिद बाल्की, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, एसडीएम श्योराम वर्मा, प्रधान गणेश ढाका, उप प्रधान दीवान सिंह, सविता राठी, विद्याधर बेनीवाल, इदरीश गौरी, बाबूलाल, त्रिलोकचंद सोनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक मौजूद थे।