संवाददाता : रांची झारखंड
सूचना भवन में स्वीप कोषांग के वरीय सह नोडल पदाधिकारी कुमार गौतम ने स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह डीएसई दुर्गानंद झा समेत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस क्रम में उन्होंने इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के छात्रों के साथ घर – घर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
कहा कि सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने – अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के साथ बैठक करें। बैठक कर विद्यालय के छात्र – छात्राओं को अपने परिवार के छूटे और नये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और उनका मतदान सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य बनाकर काम करें। इसके अलावा प्रखंडों में स्वीप गतिविधि में तेजी लाने एवं कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।