संवाददाता : जयपुर राजस्थान
प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि लालसोट विधान सभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोडी जायेगी। लालसोट के क्षेत्र के विकास में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
उद्योग मंत्री ने शनिवार को ग्राम पंचायत श्यामपुरा में आयोजित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा आमजन की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाए गए हैं।
जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित
प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाने के लिए सब सभी शिक्षित लोगों को आगे आकर उनकी सहायता करनी चाहिए ताकि उनको समय पर लाभ मिल सके। पिछले कार्यकाल में आपके श्यामपुरा में सारे काम करा दिए थे । लेकिन 12वीं स्कूल में पीने के पानी का , ग्राम सेवा सहकारी समिति चालू करवाने का काम किया है ताकि आमजन को बिना ब्याज का पैसा समय पर मिल सके ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सब कुछ किया। अभी आपका पीएचसी की बिल्डिंग का लोकार्पण चिकित्सा मंत्री से करवाया गया है। जनता की सुविधा के लिए जो भी कर सकते है करने का प्रयास कर रहे हैं । श्यामपुरा में पिछले कार्यकाल में भी रोडवेज बस नहीं चलती थी। रोडवेज बस को चालू करवाया । पहले कार्यकाल में ग्रामीण बस सेवा चलती जयपुर से लालसोट वह बंद हो गई थी, सरकार ने वापस शुरू कराई। बीच में फिर बंद हो गई अब वापस ही शुरू हो गई है और लगातार अब पूरे कार्यकाल तक चलेगी । लालसोट से जयपुर आने जाने में विद्यार्थियों को व आमजन को कोई परेशानी नहीं हो , आपकी यात्रा को सुगम बनाया गया है।
किसानों को नियमित रूप से मिलेगी विद्युत
प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि रवि की फसल के दौरान किसानों को नियमित रूप से ब्लक वार विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
उन्होने कहा कि लालसोट में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कराया गया तथा रामगढ़ पचवारा को नई पंचायत समिति का दर्जा दिलाया जाएगा। जिससे कि आपका व क्षेत्र का विकास होगा।
पेंशनरों का सत्यापन तत्परता से करावे
प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कहा कि विधान सभा लालसोट क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित नही रहे तथा जिन लोगों की पेशन एक बार शुरू हो गई है उनकी पेंशन किसी भी हालात मे बंद नही होनी चाहियेे।