संवाददाता : जयपुर राजस्थान
वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को नगर परिषद प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय ''वर्ष एक फैसले अनेक'' विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री एवं गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने फीता काटकर किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल पर जाकर विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की जानकारी ली।
प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बिजली विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि आदि विभागों ने अपने विभाग से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।
प्रभारी मंत्री ने जिला विकास दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन
प्रभारी मंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया एवं उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लिए गए निर्णय एवं प्रतापगढ़ जिले में एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की निःशुल्क दवा योजना प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई है और निःशुल्क दवा के साथ गंभीर रोग की निःशुल्क जांच व उपचार से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ है और शीघ्र ही अन्य कार्य भी यहां होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया है और इसी के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्हाेंने कहा कि बजट घोषणा एवं जन घोषणा पत्र में किए गए वादाें को पूर्ण किया जा रहा है और जो कहा है वह जमीन पर दिख रहा है।
उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले को विकास के लिए अग्रिम पंक्ति में रखा है और उसी के अनुरूप एक वर्ष में यहां पेयजल, बिजली, सड़क आदि विकास कार्य हुए हैं। जिले में राजकीय कन्या महाविद्यालय और पीपलखूंट में महाविद्यालय आदि की सौगात जिले के लिए विकास के परिचायक हैं। उन्हाेंने इस अवसर पर आयोजित प्रेंस कॉंफ्रेंस में मीडिया प्रतिनिधियों को राज्य सरकार के ऎतिहासिक निर्णयों, उपलब्धियाें एवं प्रतापगढ़ जिले की उपलब्धियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा, जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।