संवाददाता : जयपुर राजस्थान
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने मंगलवार को राजसमन्द जिले के गाड़ी रेलमगरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। डॉ. जोशी ने यह प्रोत्सा्हन राशि बालिका शिक्षा प्रोत्सहित कार्यक्रम 2019 के तहत प्रदान की है । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की माताओं को साड़ी और पिताओं को शॉल भेंट किया ।
डॉ. जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । ग्रामीण युवा वर्ग में प्रतिभा को तराशने की आवश्यकता है ।
प्रथम पूर्ण निर्मित आवास का उदघाटन
डॉ. जोशी ने प्रधानमंत्री प्रोटोटाइप मॉडर्न आवास योजना के तहत राजसमन्द जिले में प्रथम पूर्ण निर्मित आवास का उदघाटन किया ।
विकास पथ रेलमगरा का लोकार्पण
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण विकासपथ योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास पथ रेलमगरा का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने किया । इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे ।