संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा चार इमली स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजपूत युवक-युवती परिचय सम्मेलन और रेल्वे इंस्टीट्यूट परिसर में अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए। शर्मा ने परिचय सम्मेलनों में शामिल युवक-युवतियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
आठ राज्यों आचार्यों का सम्मान
मंत्री शर्मा ने मानस भवन में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवाजन सभा के कार्यक्रम में आठ राज्यों के आचार्यों को सम्मानित किया। शर्मा ने आचार्यों को अभिनन्दन पत्र भेंट किये।
इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा, पार्षद गिरीश शर्मा, पंडित विष्णु राजोरिया, पुष्पेन्द्र मिश्रा, अशोक भारद्वाज सहित समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
विकास कार्यों का भूमि-पूजन
जनसम्पर्क मंत्री ने बलवीर नगर में सड़क और सीवेज निर्माण, चूना भट्टी में सड़क निर्माण, कम्फर्ड गार्डन में कम्युनिटी हॉल, चाणक्यपुरी में पार्क तथा बाउंड्री वाल निर्माण का भूमि-पूजन किया। शर्मा ने निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।