संवाददाता : रायपुर छत्तीसगढ़
एक ओर जहा CAA और NRC पर देश भर में मचे बवाल के बीच 2 दिन पहले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ अज्ञात लोगों ने वहां के छात्र नेताओं पर हमला बोल दिया | इस हमले में करीब दर्जनभर छात्र घायल हुए हैं। इस हिंसा के बाद देश की राजनीति भी गर्म हो गई है |भारतीय जनता पार्टी और दूसरे दक्षिणपंथी दलों ने जहां इसे वामदलों की करतूत बताया है तो वहीं वामपंथी दलों ने इसे भारतीय जनता पार्टी और उसके स्टूडेंट यूनियन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कारनामा कहां है। लेकिन इन सबके बीच इस पूरे हिंसा में कुछ बेगुनाह भी बेवजह चपेट में आ रहे हैं।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां के धमतरी के रहने वाले एक स्टूडेंट शेषमणि साहू पर भी हमला हुआ |इस मारपीट में उसका बाया हाथ फैक्चर हो गया और उसे काफी अंदरूनी चोट ही पहुंची है। घायल शेषमणि साहू JNU में कला संकाय का विद्यार्थी है| शेषमणि के घायल अवस्था की फोटो भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की है। उन्होंने इस पूरे हिंसा के पीछे वामपंथी दलों को वजह बताया है। उन्होंने लिखा है कि वामदलों की दादागिरी की वजह से आज प्रदेश का एक बेगुनाह छात्र उनका शिकार हुआ है |