गुरुवार, 23 जनवरी 2020

सूर्या इंक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की जर्नल मीटिंग, इलाके के विकास की मांग...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      सूर्या इंक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की जर्नल मीटिंग सेंट्रल पार्क सूर्य एनक्लेव  में अध्यक्ष मुकेश वर्मा की मौजूदगी में हुई। इस मौके पर वर्मा ने सभी रेजिडेंस से इलाके में करवाएं जा रहे सोसाइटी के कामों के बारे में इलाका निवासियों से पूछा उनकी राय ली। जो कोई कार्य सोसाइटी अपने तौर पर करवा  सकती है, उसके बारे में भी चर्चा हुई। 



सभी 10 मरला ब्लॉक के निवासियों ने अपनी अपनी राय बताई कि सूर्या एंक्लेव  की बहुत सारी स्ट्रीट लाइट बंद है और कई जगह पर स्ट्रीट लाइट के जूड खुले हुए हैं जो कि हादसे को निमंत्रण देने वाली बात है। मेन होल जो कि जब सूर्य एनक्लेव कॉलोनी बनी थी तब ही मेन होल लगवाए गए थे जोकि कई जगह उनके साइड से सीमेंट टूट गया है, जिसे ना तो कभी रिपेयर करवाया है। सड़कों का बुरा हाल है जिसके बारे में कई बार इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को बोला गया है, पर विधायक राजिंदर बेरी जी को मांग पत्र भी दिया गया था। पर उसपर भी कुछ नही हुआ। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और पंजाब सरकार से मांग की कि इसे जल्द बनाया जाए।


 

इस अवसर पर चेयरमैन राहुल  टंडन ,उपाध्यक्ष सुखविंदर  सिंह, महासचिव जसजीत सिंह ,कोषाध्यक्ष हरीश कुमार मल्होत्रा ,कानूनी सलाहकार अमित वोहरा , सलाहकार नरेश अरोड़ा ,प्रोफेसर शिवकुमार ,प्रोफेसर त्रिवेदी, संरक्षक  नरेश  मित्तल , कार्यकारणी हेमंत मेह ,रोहित  कुमार , दीपक  अग्रवाल ,तरजीत सिंह ,हरभजन सिंह, गुरदयाल सिंह, अजीत साहनी, सतनाम सिंह , सोमेंद्र  सिंह, गुलशन कुमार, कैप्टन बलबीर सैनी, कैप्टन सरदारी लाल आदि मौजूद थे।