संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी हर माह अपने कार्यालय में एक दिन सुनिश्चित करें और साथ ही जिला प्रशासन में कार्यप्रणाली को प्रभावशाली बनाने के लिए हर एक फाइल पर देरी के लिए संबधित अधिकारी की जिम्मेदारी को सुनिश्चित किया जाए।
दलाल आज चरखी दादरी में लघु सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जनशिकायतों के अलावा निर्धारित 13 परिवादों की सुनवाई की गई, इनमें से 10 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
बैठक में कृषि मंत्री ने उपायुक्त श्री श्यामलाल पूनिया को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी बनाकर दादरी में वाहन ओवरलोडिंग की समस्या को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त स्वयं इस अभियान पर निगरानी रखेंगे। कृषि मंत्री ने नहरी पानी की चोरी को रोकने के लिए पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जे पी दलाल ने शहर में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को मौके का निरीक्षण करने और इस प्रकार की शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। गांव रानीला, बास, अचीना आदि गांवों में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि जलघर में नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, इसके लिए जनस्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली निगम के अधिकारियों, ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी की एक कमेटी मौके का मुआयना कर इस संदर्भ में कार्यवाही करेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मो. इमरान रजा, एसडीएम संदीप अग्रवाल, डॉ. विरेंद्र सिंह, नगराधीश प्रीतपाल सिंह, सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।