संवाददाता : जयपुर राजस्थान
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण करने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और मोटीवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी ने हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों को बेहतर कार्यकुशलता और सामाजिक सरोकार के टिप्स दिए।
मोटिवेशन गुरू डॉ. उज्जवल पाटनी ने कर्मचारियों को बेहतर कार्यकुशलता के कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी ऑनरशिप मांइडसेट के साथ काम करें। सभी कर्मचारी अपने संस्थान के प्रति अपने उत्तरदायित्य को समझते हुए ऑनरशिप माइंडशेप विकसित करें। इस संस्थान को अपना संस्थान मानकर काम करें। सोचें की इसकी प्रतिष्ठा ही हमारी प्रतिष्ठा है, तभी संस्थान मजबूत हो पाएगा। इसके साथ ही सहकर्मियों की उनके कार्य के लिए प्रशंसा जरूर करें, जिससे उनमें आपके प्रति सम्मान का भाव विकसित होने के साथ जिम्मेदार का भाव भी जगेगा।
पाटनी ने कहा कि कर्मचारियों को खुद के द्वारा किए जा रहे कार्य का मूल्यांकन स्वयं को जरूर करना चाहिए। उन्हें इस बात पर रोज मंथन करना चाहिए कि उन्हें आज क्या अच्छा किया जिस पर उन्हें गर्व हो और क्या ऎसा किया, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। अपने कार्यस्थल पर आकर रोज अपने काम का लक्ष्य निर्धारित करें और प्रयास करें कि वह लक्ष्य हासिल हो। उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, इसका संतुलित उपयोग करने की सलाह दी।
यह कार्यक्रम 2 घण्टे से अधिक समय तक चला और इस कार्यक्रम को लेकर कर्मचारियों में बेहद उत्साह दिखाई दिया और सभी ने कहा कि डॉ. पाटनी द्वारा दिये गये के टिप्सों को जीवन में उतारने की कोशिश करेंगे। कर्मचारियों ने कहा कि मण्डल के गौरव को ही अपना निजी गौरव मानकर और अधिक समर्पण के साथ काम करेंगे।
इस अवसर पर सचिव संचिता विश्नोई, मुख्य अभियंता के.सी. मीना वित्तीय सलाहकार रेखा भास्कर, सम्पदा प्रबंधक प्रबंधक कश्मि कौर रान, आवासन मंडल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुखदेव रमाणा, सभाअध्यक्ष डॉ. शशिकांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।