बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

पंजाब विधानसभा सत्र में हंगामा सदन से विपक्ष का वाकआउट...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      पंजाब विधानसभा सत्र में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हुआ हंगामा। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया। विपक्षी विधायक सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। बाद में दोनों पार्टियों के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया। सदन में मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आशु का पूरा बचाव करते हुऐ विपक्ष के हमलों का जवाब दिया। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।



गौरतलब है कि साेमवार को भी विपक्ष ने राज्‍य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु पर एक निलंबित डीएसपी द्वारा लगाए गए, गंभीर आरोपों और पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्‍ता के करतारपुर कॉरिडोर पर दिए बयान को लेकर हंगामा किया था। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने फिर ये मामले उठाए और सरकार से जवाब मांगा।