शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने दिल्ली हिंसा को बताया आप सरकार की लापरवाही...

संवाददाता : मलेरकोटला पंजाब


      मलेरकोटला में नागरिक संशोधन अधिवेशन के विरोध में  एक समारोह में उपस्थित हुए पटियाला के पूर्व सांसद  डॉ धर्मवीर अधिवेशन का विरोध जताया और कहा कि यह एक्ट संविधान के साथ छेड़छाड़ कर बनाया गया है। यह देश के लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटने वाला अधिवेशन है।



डॉ धर्मवीर गांधी ने दिल्ली कि आम आदमी पार्टी सरकार पर हिंसा को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर केजरीवाल सरकार हिंसा के समय कोई ठोस कदम उठाती, तो दिल्ली में इतनी कतलों गारत न होती और दिल्ली इतने बड़े नुकसान से बच जाती है। गांधी ने कहा कि इस सभी प्रकरण में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की अनदेखी रही है। जिस वजह से दिल्ली को इतना बड़ा संताप भोगना पड़ा।


उन्होंने कहा कि हर स्टेट की सरकार की जिम्मेवारी होती है, कि वह अपने राज्य में शांति और खुशी बनाए रखें। पर आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता में आते ही लापरवाह लग रही है। दिल्ली हिंसा की आग आम लोगों की जान की आफत बन गई।