रविवार, 23 फ़रवरी 2020

राज्यपाल ने किया विंटेज कार, एग्जीबिशन का उद्घाटन...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के जयमहल पैलेस में 22 वीं विन्टेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन उद्घाटन किया। राज्यपाल ने सन् 1929 की रोल्स रॉयस में बैठकर रैली में शामिल विन्टेज और क्लासिक कारों का अवलोकन किया।

 


 

मिश्र ने प्रदर्शनी की सरहाना करते हुए कहा कि कार की तकनीक में आज तक हुए परिवर्तन और क्रमिक विकास की यात्रा को लोगों तक पहुंचाने का यह एक सार्थक प्रयास है। पर्यटन विभाग, राजस्थान और राजपूताना ऑटोमेटिव स्पोर्टस कार क्लब की ओर से आयोजित इस रैली में लगभग 100 से अधिक कारें शामिल थी। दो दिवसीय इस इवेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विंटेज कारों के मालिकों ने अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन किया।