रविवार, 23 फ़रवरी 2020

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने राजियासर मीठा में किया...

संवाददाता : सुजानगढ़ राजस्थान


      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने शनिवार दोपहर में सुजानगढ़ के राजियासर मीठा  में 1 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोर्कापण किया। 

 

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को परिसर में पेड़-पौधे लगाने का संकल्प दिलाया और कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना से राज्य में आमजन को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आया था और अब निरोगी राजस्थान के रूप में राज्य सरकार ने एक बड़ा तोहफा राजस्थान की जनता को दिया है। 

 


 

उन्होंने कहा कि बजट में भी स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं तथा आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए गए हैं तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों से उल्लेखनीय काम हुआ है। 


राजियासर मीठा में बाबा साहेब की मूर्ति का भी अनावरण किया गया

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शनिवार- दोपहर में राजियासर मीठा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया। 

 

इस दौरान सुजानगढ़ के एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, डीडवाना एएसपी नितेश आर्य भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि देश के संविधान निर्माण में बाबा साहेब की महत्ती भूमिका रही। हमारे देश का संविधान अनेक विशेषताएं लिए हुए है तथा सबको समानता के अवसर सुलभ कराता है। उन्होंने कहा हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना चाहिए तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने अधिकारों की प्राप्ति चाहते हैं तो हमें शिक्षा की तरफ ध्यान देना पड़ेगा। वर्तमान में शिक्षा ही सबसे बड़ी ताकत है। इस दौरान उन्होंने प्रतिमा स्थल के लिए भूमि देने वाले भामाशाह मोहन लाल मेघवाल की भरपूर सराहना की। 

 

बाबा साहेब के आर्दशों पर चलने की जरूरत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने शनिवार दोपहर पश्चात डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। 

 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम पढ़-लिखकर आगे बढें तथा देश व समाज की सेवा करते हुए प्राणिमात्र को बराबर समझें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का बनाया संविधान समस्त भारतीयों को विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराता है तथा उसमें प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए व्यवस्था की गई है। 

 

उन्होंने कहा कि महापुरुषों का जीवन कड़े संघर्षों की आग में तपकर कुंदन बना है। हमें उनके जीवन का अध्ययन करना चाहिए तथा समझना चाहिए कि किस प्रकार इन लोगों ने मानवता के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाबा साहेब के आदर्शों को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे जागरुक बनें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊपर उठाएं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाएं पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए। इस अवसर पर प्रतिमा निर्माण करवाने वाले भामाशाह समशेर सिंह राठौड़ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।