संवाददाता : जयपुर राजस्थान
श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मांजरी कला के गंडाला में शहीद अजीत सिंह यादव के निवास पर पहुॅंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए एवं परिजनों को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि शहीद अजीत सिंह ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। इन शहीदों की कुरबानियों से ही हम लोग आज सुरक्षित वातावरण में सांस ले रहे हैं। शहीदों की शहादत पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है।
सरकार भी शहीदों के परिजनों को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ की 204 कोबरा बटालियन में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हवलदार के पद पर तैनात श्री अजीत सिंह यादव 10 फरवरी को नक्सलवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीने पर गोली लगने से घायल हो गए थे।
जिनका रायपुर के नारायण अस्पताल में उपचार के दौरान 18 फरवरी को निधन हो गया। उनका राजकीय सम्मान के साथ 19 फरवरी को ही अंतिम संस्कार किया गया।