रविवार, 8 मार्च 2020

4 व 5 मार्च को बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए रिपोर्ट तैयार किए जाने के निर्देश दिए...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गत 4 व 5 मार्च को हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए रिपोर्ट तैयार किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। फसलों का नुकसान पाए जाने पर उन क्षेत्रों में स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी।



नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले भी तीन बार हुई ओलावृष्टि से फसलों पर पड़े प्रभाव के आंकलन के लिए रिपोर्ट तैयार किए जाने के निर्देश दे दिए गए थे। प्रदेश के भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी व नूंह जिला क्षेत्रों में जनवरी माह में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए 25 करोड़ रूपये आबंटित किए गए थे।


दूसरी बार की ओलावृष्टि के प्राथमिक विवरण में फसलों को कोई नुकसान नहीं पाया गया। तीसरी बार 29 फरवरी को हुई ओलावृष्टि के परिणामस्वरूप फसलों पर पड़े प्रभाव की रिपोर्ट अभी आनी है।


एक प्रश्न का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दिशा-निर्देश निर्धारित हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंकिंग क्षेत्र द्वारा लाभार्थियों को भरपाई प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कवर नहीं हो रहे किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।