शुक्रवार, 20 मार्च 2020

हरिद्वार में हर-की-पौड़ी गंगा घाट पर 31 मार्च तक एंट्री बंद...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


       कोरोना वायरस का असर हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा पर भी पड़ता दिख रहा है। बुधवार देर शाम को गंगा आरती को देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखने के बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने गंगा आरती देखने पर रोक लगा दी है।



यह रोक तब तक लागू रहेगी जब तक कोरोना का प्रभाव रहेगा।हर की पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए हजारों लोग हर की पैड़ी के घाटों पर उमड़ते है।


हालांकि बीते दिन मंगलवार को श्री गंगा सभा की ओर से श्रद्धालुओं को सेनेटाइज करने का काम भी किया गया था। साथ ही हर की पैड़ी में सैनेटाइड छिड़काव भी किया गया था। लेकिन प्रशासन इस समय कोरोना को लेकर किसी तरह का जोखिम लेने को तैयार नहीं है।