संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने कोरोना वायरस को लेकर सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे इसे हौवा नहीं बनने दें। आम जनता तक सही सूचना पहुंचे, इसे सुनिश्चित करें। साथ हीं अफवाहों पर नजर रखें और इस रोग से बचाव और एहतियात को लेकर आमजनों को लगातार जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जब तक यह मेडिकली स्पष्ट नहीं हो जाए कि कोई व्यक्ति कोरोना से प्रभावित है, तब तक उसकी सूचना प्रसारित नहीं होनी चाहिए।
वहीं किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना से बचाव से जुड़ी सूचनाएं बैनर, पोस्टर और होर्डिंग के माध्यम से दें। मुख्य सचिव विभिन्न मसलों को लेकर झारखंड मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों संग सभी उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुखातिब थे।
15 अप्रैल तक स्थगित रखें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। अभी तक 117 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। देश के भी कुछ हिस्सों में इससे प्रभावित लोग मिले हैं, मगर पूर्वी भारत इससे अभी लगभग अछूता है। इस स्थिति में सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने एहतियात के लिए 15 अप्रैल तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम स्थगित रखने का निर्देश दिया। वहीं वैसे जलसे को प्रतिबंधित करने को कहा, जिसमें बाहर के लोग शिरकत कर सकते हैं। कहा, जिन कार्यक्रमों में सिर्फ स्थानीय लोगों की सहभागिता होगी, वैसे आयोजनों को अनुमति दी जा सकती है।
साफ-सफाई पर फोकस रखें
मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए इस रोग से बचाव में साफ-सफाई को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने सभी उपायुक्तों को विशेषकर म्युनिसिपल एरिया में साफ-सफाई पर फोकस करने का निर्देश दिया। वहीं जागरूकता के लिए सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें करने और पंचायत स्तर पर ग्राम सभा करने का निर्देश दिया। साथ ही तैयारी के तहत हर जिला अस्पताल में 5 बेड का और मेडिकल कॉलेजों में 8-10 बेड का आइसोलेशन वार्ड यथाशीघ्र बना लेने का निर्देश दिया। वहीं कोरोना संक्रमण के संभावितों की देखरेख के लिए 20 मार्च को जिला में होनेवाले प्रशिक्षण को लेकर भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि तैयारी के तहत मॉक ड्रिल भी करें। किसी भी स्थिति में किसी संक्रमित व्यक्ति को लेकर हौवा नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने की जरूरत सभी को नहीं, बल्कि सिर्फ संक्रमित व्यक्ति और उनके इलाज में जुटे मेडिकल स्टॉफ को है।
अभी तक राज्य में सभी 17 सैंपल जांच में निगेटिव मिले
मुख्य सचिव ने कहा कि आशंका के आधार पर झारखंड के 19 लोगों का सैंपल लिया गया है। उनमें से 17 की जांच रिपोर्ट निगेटिव निकली है। दो सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि पहले सैंपल की जांच राज्य के बाहर हो रही थी, लेकिन अब जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भी जांच की व्यवस्था करा दी गई है।
बैठक में ये थे शामिल
विभिन्न मसलों को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी की अध्क्षता में संपन्न बैठक में अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी, प्रधान सचिव एपी सिंह, नितीन मदन कुलकर्णी, सचिव राहुल शर्मा, प्रवीण टोप्पो, केके सोन, अमिताभ कौशल, अबु वक्कर सिद्धीख पी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।