मंगलवार, 3 मार्च 2020

लुधियाना में ग्यासपुरा रेल फाटक पर बड़ा रेल हादसा, 3 की मौत और करीबन 9 घायल...

संवाददाता : पठानकोट पंजाब


      लुधियाना शेरपुर चौक के नजदीक ग्यासपुरा रेल फाटक के पास अभी अभी बड़ा हादसा होने की सूचना है। घटनास्थल से आ रही जानकारी मुताबिक ग्यासपुरा फाटक पर चार लोगों की शताब्दी ट्रेन की चपेट आये है जिनमे से 3 कि मौके पर ही मौत हो गई है और बाकी करीबन 9 लोग घायल हुए है। सिविल हस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है जिनकी हालात भी नाजुक है।



बताया जा रहा है कि यह दिल्ली अमृतसर शताब्दी के साथ आज रात 8-10 पर हादसा हुआ है।ये ट्रेन दिल्ली से आ रही थी। बताया जाता है कि हादसे के समय फाटक बंद था और कुछ मोटरसाइकिल सवार जल्दबाजी में फाटक क्रॉस करने के चक्कर में नीचे से निकल कर रेल लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान दौरान यह लोग इस ट्रेन के चपेट में आ गए और मौके पर ही 3 लोगों की मौत की सूचना आ रही है । हादसे के बाद करीब 25 मिनट ये ट्रेन मौके पर खड़ी रही।