मंगलवार, 3 मार्च 2020

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में भारत में जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलियाष्विली ने शिष्टाचार भेंट की...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड


      मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत में जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलियाष्विली ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उनका उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि जॉर्जिया और उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां समान हैं। बैठक के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुयी।


जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल दजुलियाष्विली ने कहा कि उन्हें उत्तराखण्ड आकर प्रसन्नता हो रही है। उन्हें उत्तराखण्ड अपने घर जैसा महसूस हो रहा है। उन्होंने जॉर्जिया एवं उत्तराखण्ड के मध्य रक्षा, एंटी क्लाउड बर्स्ट, एंटी फॉरेस्ट फायर एवं एंटी हेल स्टॉर्म तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की।



मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में एंटी क्लाउड बर्स्ट एवं एंटी हेल स्टॉर्म तकनीक उत्तराखण्ड के बहुत काम आ सकती है। उन्होंने कहा कि एंटी क्लाउड बर्स्ट तकनीक को केदारनाथ एवं अन्य क्षेत्रों में स्थापित कर डेमो लिया जा सकता है।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार के.एस. पंवार, सचिव अमित नेगी, निदेशक आईटीडीए अमित सिन्हा, सचिव श्रीमती सौजन्या, प्रबन्ध निदेशक सिडकुल एस. मुरूगेशन एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे।