संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला । भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-1985 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार के पूर्वान्ह में मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। स्थानांनतरित पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने उन्हें कार्यभार सौंपा। राजेन्द्र कुमार पर वर्तमान में महानिदेशक सायबर सेल की जिम्मेदारी भी है।
पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुँचने पर राजेन्द्र कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले उन्होंने सलामी गार्ड का निरीक्षण किया।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने आई.आई.टी. बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की है। साथ ही एल.एल.बी. व मानव संसाधन में एम.बी.ए. की डिग्री भी ली है। इसके अलावा प्रबंधन के अन्य विषयों में भी उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों से स्नातक व स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किए हैं। राजेन्द्र कुमार वर्ष 2002 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक व वर्ष-2011 में राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित हो चुके हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ-साथ इंग्लैंड व संयुक्त राज्य अमेरिका में पुलिसिंग का प्रशिक्षण लिया है।
आईपीएस बैच 1985 के वरिष्ठ अधिकारी राजेन्द्र कुमार मध्यप्रदेश के पांच जिलों होशंगाबाद, रायगढ़, शिवपुरी, सीधी व सतना के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वे रीवा, सागर व इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक का दायित्व भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा सेनानी 7 वीं वाहिनी, डीआईजी एसएएफ मध्य क्षेत्र भोपाल, आईजी एससीआरबी, आईजी सीआईडी पुलिस मुख्यालय, आईजी एसएएफ इंदौर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, विशेष पुलिस महानिदेशक एसआईएसएफ एवं महानिदेशक लोकअभियोजन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाने का उन्हें अनुभव है। राजेन्द्र कुमार वर्तमान में सायबर सेल के महानिदेशक के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। पुलिस एवं अभियोजन पर उनकी किताबें एवं प्रशिक्षण सामग्री प्रकाशित हो चुकी है।
राजेन्द्र कुमार को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके हैं। जिनमें ”वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन-2019”, ”कलाम इनोवेशन इन गर्वनेंस अवार्ड इन 2019” ”गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड यूएसए-2019” की दो श्रेणियों के अवार्ड और ”नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2019” शामिल हैं।