मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

3 मई तक हम सभी देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा : प्रधानमंत्री

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      आज पहला लॉकडाउन खत्म हो रहा है । इस मौके पर पीएम ने राष्ट्र को 24 मिनट तक संबोधित किया। देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। जिसके बाद पीएम ने देश में 3 मई  तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया है।


पीएम ने जनता से एक बार फिर दूसरा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की मांग की। साथ ही ये भी बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए तमाम स्वास्थय सुविधाओं को मजबूत किया गया है। और देशभर में 220 टेस्टिंग लेब बनाई जी चुकी है।



देश में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी राज्यों ने प्रधानमंत्री से पिछले हफ्ते हुई बातचीत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी हैं।


हालांकि पीएम ने ये भी साफ किया कि जिन जिलों में हॉटस्पॉट कम होंगे वहां 20 अप्रैल से जरूरी शर्तों के साथ कुछ हद तक छूट दी जा सकती है । पीएम ने आश्वस्त किया कि देश में खाद्यान्न भंडार पूरी मात्रा में है और लोगों को किसी तरह की दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी।


उन्होंने कहा, 'मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इसलिए हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए Hotspots का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा


कल नई गाइडलाइन भारत सरकार की ओर से जारी की जाएगी।इसके बाद सभी राज्य सरकारी अपने-अपने प्रदेशों में गाइडलाइन का उपयोग कैसे करेंगे यह हर प्रदेश अपने स्तर पर जनता तक पहुंचाएगा।


पीएम ने इन सात बातों में देश का साथ मांगा...



  1. देश का बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से जूझ रहे लोगों का खास ख्याल रखना है।

  2. घर में बने हुए मास्क का इस्तेमाल करें

  3. आयुष मंत्रालय के दिए निर्देशों के मुताबिक गर्म पानी और काढ़ा पियें

  4. आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड़ करें।

  5. जितना हो सके गरीबों की मदद करें।

  6. अपने कारोबार में साथ काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें। किसी को नौकरी से न निकालें।

  7. कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।