शनिवार, 25 अप्रैल 2020

अस्पताल में ड्यूटी, फिर भूखों का पेट भर रहे संदीप गुप्ता...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      कोरोना वायरस की इस जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। गांधी शताब्दी अस्पताल में कार्यरत लैब सहायक संदीप गुप्ता दो-दो जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। अस्पताल में आजकल गर्भवतियों की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया है, वो यहां सुबह आठ से दो बजे तक यहां गर्भवती एवं जच्चा महिलाओं का सैंपल लेने का काम करते हैं।



यहां वो गर्भवतियों को पोस्टरों के माध्यम से जागरूक करते हैं। सुबह सात बजे मोहकमपुर घर से निकलते वक्त अपने थैले में बिस्किट के पैकेट सड़कों पर मिलने वाले झुग्गी के बच्चों को देते हैं। वहीं, धर्मपुर चौक पर अपनी मै हूं सेवादार की टीम की के साथ उन्होंने किचन बनाई है। यहां से रोजाना सौ से दौ सौ लोगों का खाना पहुंचाते हैं।


उनके इस जज्बे की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. बीसी रमोला, वरिष्ठ फिजीशियन डा. प्रवीण पंवार, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्रताप सिंह रावत सराहना करते हैं।