रविवार, 12 अप्रैल 2020

बिजली एवं जेल मंत्री ने तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट, रेखा शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट और गुरुद्वारा चिल्ला साहिब जाकर जरूरतमंदों के खाने-पीने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


       हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा के श्री तारा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट, रेखा शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट और गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा में जाकर जरूरतमंदों के खाने-पीने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


बिजली मंत्री ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी संस्थाएं इस कार्य में सरकार का सहयोग करते हुए मानवता की सेवा का काम कर रही हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस महामारी के समाप्त होने के बाद ऐसी संस्थाओं को चंडीगढ़ में सम्मानित करवाया जाएगा।



रणजीत सिंह ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं और इस संबंध में वही आगामी फैसला लेंगे। हालांकि, संभावनाएं लॉकडाउन के आगे बढऩे की दिखाई दे रही हैं।


बिजली मंत्री ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि इस तरीके से अपने घरों में बंद रहे लेकिन हालात के सामने कुछ नहीं किया जा सकता और घरों में ही सबसे ज्यादा सुरक्षित रहकर इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की अपील भी की।