शनिवार, 18 अप्रैल 2020

इन कदमों से तरलता बढ़ेगी और ऋण आपूर्ति में सुधार होगा: प्रधानमंत्री

संवाददाता : नई दिल्ली


      प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा की गई विभिन्‍न घोषणाओं की सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि इन कदमों से पूरी वित्‍तीय प्रणाली में तरलता (लिक्विडिटी) बढ़ेगी और ऋणों की आपूर्ति या उपलब्‍धता में सुधार होगा।  



प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, @RBI द्वारा की गई घोषणाओं से तरलता में काफी वृद्धि होगी और ऋण आपूर्ति में सुधार होगा। इन कदमों से हमारे छोटे व्यवसायों, एमएसएमई, किसानों और गरीबों को मदद मिलेगी। इन कदमों के तहत डब्ल्यूएमए सीमा बढ़ा देने से सभी राज्यों को भी आवश्‍यक मदद मिलेगी।’ 









Narendra Modi
 

@narendramodi



 




Today’s announcements by @RBI will greatly enhance liquidity and improve credit supply. These steps would help our small businesses, MSMEs, farmers and the poor. It will also help all states by increasing WMA limits.