गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

जिला पूर्ति अधिकारी जसवन्त सिंह कंडारी के नेतृत्व में चला राजकीय अन्न भंडार ट्रांसपोर्ट नगर में औचक निरीक्षण...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


       आज संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग चन्द्र सिंह धर्मसत्तु एवं जिला पूर्ति अधिकारी जसवन्त सिंह कंडारी के नेतृत्व में राजकीय अन्न भंडार ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया गया। 


इस दौरान गोदाम पर उपस्थित विभाग के कर्मियो एवं विभाग की अंतिम सीढ़ी जनपद के उचित दर विक्रेताओं को पुष्प देकर उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया एवं निर्देश दिए गए कि इस महामारी में उपभोक्ताओं को सुचारू एवं निरंतर रूप से खाद्यान्न आदि की रसद बनाए रखने के लिए समुचित व्यवस्था एवं कोई भी उपभोक्ता इस दौरान खाद्यान्न आदि से वंचित न रहे। 



इस हेतु निर्देश दिए गए एवं इस दौरान विक्रेताओं को आ व्यवहारिक समस्यायो पर भी चर्चा की गई तथा निस्तारण करने के प्रयासों के लॉक डाउन के दौरान बंद कांटो निकटवर्ती कांटो को तत्काल प्रभाव से खोलने हेतु सहायक नियंत्रक विभाग से गोदाम के निकट धर्म कांटो को खुलवाने की व्यवस्था एवं अन्य कार्रवाई अपने स्तर पर करने हेतु दूरभाष पर आर.एफ़.सी द्वारा निर्देशित किया गया, निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जनपद के विक्रेता को मासिक आवटन के सापेक्ष शतप्रतिशत वदसपमद करने के निर्देश दिए गए। 


महोदय द्वारा भी समय समय पर आवंटन की समीक्षा करने की बात कही गई द्य ह्म्द्घष् महोदय द्वारा खाद्यान्न की गुणवत्ता एवं उचित तोल के संबंध में गोदाम प्रभारी हरेंद्र सिंह रावत को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में इस संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त न हो यदि हो तो उसका तत्काल निस्तारण किया जाए एवं एवं गोदाम को प्राप्त हो रहे खाद्यान्न की उचित वजन एवं गुणवत्ता का पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए,जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दुकान / प्रवर्तन प्रभारी विभूति जुयाल को निर्देशित किया गया की गोदाम से दुकान तक खाद्यान्न की पांहुच एवं गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए समय-समय पर अवगत कराएं एवं विक्रेताओं को खाद्यान्न आदि दुकानों तक पहुंचने पर व्यवस्था या अन्य कठिनाई उत्पन्न ना हो इसकी भी समीक्षा करते रहे द्य इसके अतिरिक्त खाद्यान्न का योजना वार महावार व वस्तु वार उठान सुचारू एवं नियंत्रण नियमित रूप से सुनिश्चित कियघ् जाने के भी निर्देशविभूति जुयाल को दिये गए  निरिक्षण के समय मौके पर गोदाम प्रभारी हरेंद्र सिंह रावत दुकान विजय कन्थुरा, प्रशांत बिष्ट एवं गोदाम कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों के विक्रेता उपस्थित रहे ।