शनिवार, 11 अप्रैल 2020

कोरोनो से जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों पर मंत्री मदन कौशिक ने की पुष्प वर्षा...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      कोरोनो से जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों का शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विद्यायक खजांदास आदि ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। उन्होंने कर्मचारियों को माला भी पहनाई। घंटाघर में सुबह 11 बजकर चालीस मिनट में शहरी विकास मंत्री पहुंचे।



यहां इन्द्रबडोनी पार्क के परिसर में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सफाईं कर्मियों को खड़ा कर दिया। जैसे ही फूलों से सफाई कर्मियों का स्वागत शुरू हुआ तो जनप्रतिनिधियों के बीच ही सोशल डिस्टेंस का नियम टूट गया। किसी तरह से 20 से अधिक सफाई कर्मियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सफाई कर्मी काफी खुश दिखे। इस दौरान शहरी विकास मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसा महामारी के बीच सफाई कर्मी अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं। इसी क्रम में इनका स्वागत किया गया है।


इस मौके पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह आदि मौजूद रहे।