संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
आज हमारा समुचा देश कोविड -19, विश्वरूपी महामारी की त्रासदी से ग्रस्त हैं और सकंट की इस घड़ी में अभाव ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए सरकार के साथ अनेक समाजसेवी संस्थाएं, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अमूल्य योगदान दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लि. द्वारा सकारात्मक कदम उठाते हुए, इसके चेयरमैन गुलशन भाटिया और प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार बंसल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक करोड़ 84 लाख 126 रुपए का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए प्रदान किया।
हरको बैंक के चेयरमैन गुलशन भाटिया ने कहा कि हरको बैंक द्वारा इसके लाभ से 1 करोड़ और 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। बैंक के चेयरमैन, प्रबन्ध निदेशक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इस महायज्ञ में 83 लाख 126 रूपए का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 विपत्ति का मुकाबला हम सब मिलकर ही कर सकते हैं और मुझे खुशी है कि आज इस संकट की इस घड़ी में सभी देशवासी एकजूट होकर मुकाबला कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हम इस मुसीबत से छुटकारा पाने में सफल होंगे।
हरको बैंक के प्रबन्ध निदेशक श्री बंसल ने बताया कि मानवता की सेवा भावना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है और इसी भावना से अभिप्रेरित होकर ही हरियाणा राज्य सहकारी बैंक लिश तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी आगे आए हैं।