बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया मंत्रियों के विभागो का बटवारा...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


        मुख्यमंत्री शिवराज ने आज सुबह ही राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकात की थी, राज्यपाल से चर्चा करने के बाद सभी पांचों मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरोत्तम मिश्रा को मिली गृह और स्वास्थ्य विभाग ,तुलसी सिलावट बने जल संसाधन मंत्री,कमल पटेल को कृषि विभाग, मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग और गोविंद सिंह राजपूत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का जिम्मा सौपा गया।



मध्य प्रदेश में कैबिनेट गठन न होने की वजह से कोरोना संकट से अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज अकेले जूझ रहे थे। कल राज्यपाल के मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि तुलसी सिलावट इंदौर और सागर संभाग की कमान संभालेंगे।


वहीं, गोविंद सिंह राजपूत को ग्वालियर और चंबल संभाग का प्रभार दिया गया है तो मीना सिंह को रीवा और शहडोल व कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि कल तक किसी को भी विभाग की जिम्मेदारी नही सौंपी गई थी जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा था।