शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

मुंगेली जिले में शराब की तस्करी करते पुलिस ने कांग्रेस नेता और आरक्षक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया...

संदीप सिंह ठाकुर @ मुंगेली छत्‍तीसगढ़


      कोरोना लॉकडाउन में भी शराब की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शराब को लेकर एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन में भी शराब की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।शराब को लेकर एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच मुंगेली जिले में शराब की तस्करी करते पुलिस ने कांग्रेस नेता और आरक्षक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो आरक्षक फरार है। मध्यप्रदेश के डिन्डौरी जिले से यह शराब लाई गई थी। 



लगातार शराब तस्करी की मिल रही शिकायत पर गुरुवार को एसपी डी श्रवण के निर्देश पर लोरमी एसडीओपी कादिर खान की टीम ने शराब के अवैध तस्करों को नाकेबंदी कर गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम के होश तब उड़ गए जब शराब की तस्करी करते कोई और नही बल्कि मुंगेली पुलिस के ही 3 आरक्षक एक कांग्रेस नेता के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने बताया की एक आरक्षक गिरफ्तार है बाकी दो आरक्षक फरार हो गए है वहीं डीजीपी अवस्थी ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। 



पुलिस के मुताबिक मुंगेली युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सिंह पुलिस के तीन आरक्षकों के साथ मिलकर शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। लोरमी इलाके के खुड़िया चौकी में औरापानी के जंगल में नाकेबंदी की गई, जिसमें मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से तस्करी करके जंगल के रास्ते अवैध शराब लाते 52 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 48 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा देशी शराब भी जब्त की गई है। 


                                       


वही एक ओर जहां अन्य जगह की पुलिस लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना जी जान लगा दी है। वही मुंगेली की पुलिस शराब की तस्करी में लगी हुई है। कुछ दिनों पहले ही छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने अवैध तरीके से शराब परिवहन के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीमावर्ती क्षेत्र कुकदूर थाना के उप निरीक्षक बृजेश सिन्हा, चिल्फी के निरीक्षक रमाकांत तिवारी,बागनदी थाने में पदस्थ निरीक्षक केशरी साहू और राजनांदगांव शहर में पदस्थ सीएसपी श्यामसुंदर शर्मा को निलंबित करते हुए पुलिस मुख्यालय में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन मार्गों से लगातार शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। 



वहीं इस पूरे मामले में मुंगेली जिले के एसपी डी श्रवण ने तीनों आरक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय जांच करने की बात कही है।