सोमवार, 13 अप्रैल 2020

ऊधम सिंह नगर के बाद अल्मोड़ा पुलिस पीपीई किट से लैस...

संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड 


      कोरोना को हराने के लिए ऊधम सिंह नगर के बाद अब अल्मोड़ा पुलिस भी पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूपमेंट (पीपीई)किट से लैस हो गई है। ताकि संभावित संक्रमित लोगों को रेस्क्यू किए जाने के दौरान संक्रमण से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


रानीखेत में जमाती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वहां की पुलिस को भी ये किट खासतौर पर मुहैया कराए जा रहे। दरअसल, ऊधम सिंह नगर में ही पीपीई किट के निर्माण से पर्वतीय जिलों खासतौर पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बी-ग्रेड घोषित अल्मोड़ा जनपद को बड़ी सुविधा मिल गई है।



सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में जांच में सब कुछ ठीकठाक पाए जाने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के प्रस्ताव पर जिला पुलिस मुख्यालय को 250 पीपीई किट मिल गए हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व ऊधम सिंह नगर व नैनीताल पुलिस के लिए एक हजार किट तैयार की जा चुकी हैं। अल्मोड़ा कुमाऊं का तीसरा जिला है जहां की पुलिस इस किट से लैस हो गई है।