संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को यहां शिमला कालीबाड़ी मंदिर की ओर से ‘हि.प्र. कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड’ के लिए 25 लाख रुपये का चैक भेंट किया गया।
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के अध्यक्ष राम सुभग सिंह ने मुख्यमंत्री को हिमाचल प्रदेश पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड के स्टाफ की ओर से 11 लाख रुपये जबकि हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन केे कर्मचारियों की ओर से 3,78,700 रुपये के चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किये।
प्रबन्ध निदेशक, लाॅरिएट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट, भराड़ी, शिमला के प्रोफेसर रण सिंह ने मुख्यमंत्री को ‘हि.प्र. कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पाॅंस फंड’ के लिए एक लाख रुपये का अंशदान दिया।
मुख्यमंत्री ने इन उदार योगदानों के लिए आभार व्यक्त किया।