सोमवार, 20 अप्रैल 2020

सचिन जैन ने अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मे मनाया, रक्तदान कर,किये भोजन के पैकट वितरित...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन जी ने अपना जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मे मनाते हुए अनेक सेवा कार्यक्रमो का आयोजन किया।


इस क्रम मे आई. एम. ए. ब्लड बैंक में सचिन जैन ने अपने संगी साथियों के साथ मिलकर रक्तदान किया उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है कोरोना महामारी के कारण नगर में रक्तदान की आवश्यकता को भी देखते हुए लॉक डाउन होने पर रक्तदान की यूनिट कम होने के कारण उन्होंने अपना रक्त दान किया। इसी क्रम में उन्होंने बिंदाल पुल स्थित मलिन बस्तियों में रहने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले घरो में काम करने वाली महिलाएं एवम जरूरतमंद लोगों को भोजन के पाकेट एवं मास्क वितरण किए इसके अलावा  विजयपार्क में ,बल्लूपुर में राशन वितरण एवं सैनिटाइजर वितरित किये । 



इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता जी ने कहा कि सबसे पहले मैं इनको इनके जन्मदिन की बधाई देता हूं और इनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करता हूं जो नित्य प्रतिदिन सेवा कार्य करते रहते हैं इसी तरह आज का दिन भी इन्होंने सेवा कार्य के रूप में मनाया । जिसमें उन्होंने लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए रक्तदान ,राशन वितरण ,भोजन वितरण ,मास्क वितरण ,सैनिटाइजर वितरण आदि जैसे कार्य  किए ।


इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा सचिन जैन जी का एक मात्र ध्येय सिर्फ सेवा परमोधर्म है जिनकी संस्था द्वारा समय-समय पर निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसके चलते जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है और सोशल डिस्टेंस का भी खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है । इस अवसर पर शिखा थापा, शिबू थापा, किशन थापा, जैन भवन मंत्री संदीप जैन सचिन जैन सचिन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।