शनिवार, 18 अप्रैल 2020

सहायक शिक्षक भास्कर जोशी ने एक अनोखी पहल शुरू की...

संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड 


      प्रदेश में पिछले एक माह से सभी जिलों के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल पूर्ण रूप से बन्द है इसी क्रम में अल्मोड़ा के बजेला विकासखण्ड धौला देवी जैसे दुर्गम में अपनी सेवाएं दे रहे सहायक शिक्षक भास्कर जोशी ने एक अनोखी पहल शुरू की है

 

आनलाईन फ्री क्लासेज जो पूरे राज्य में आनलाईन सेवाएं दे रहे उन्होने बताया कि प्रदेश के अलग अलग जिलों से तकरीबन 150 से ज्यादा बच्चे एवं उनके अभिभावक आनलाईन कलासेज में रूचि ले रहे है।  कोरोना महामारी के कारण विगत 13 मार्च से  विद्यालय पूर्णता बंद हैं शिक्षण गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद है बच्चों की दिनचर्या अत्यधिक प्रभावित हो रही है ।

 


 

अतः हमने अपने विद्यालय के बच्चों को व्हाट्सएप ऑनलाइन माध्यम से अधिगम प्रदान करना प्रारंभ किया यह नवाचार इतना सफल रहा कि अब  उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लगभग डेढ़ सौ से अधिक बच्चे हमारी इस मुहिम के साथ जुड़ चुके हैं ,इस मुहिम में  शिक्षाविद भी जुड़े है ,कोरोना युद्घ में हम शिक्षकों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो और हमारा यह मुहिम हर गरीब वंचित बच्चे तक पहुंचे तथा शासन- प्रशासन को भी शिक्षकों के उनके साथ खड़े होने के बारे में पता चल पाये ,और अधिक से अधिक सरकारी विद्यालयों के बच्चें हम से जुड़ पायें  जो भी छात्र पढ़ना चाहे और व इस समय का सदुपयोग करना चाहते है वे इस हेतु बनाए गए ऑनलाइन कक्षा समूह से जुड़ सकता है।

 

ऑनलाइन कक्षा बच्चो को मिल रहा है-

 

1.NCERT की पुस्तिकाएं pdf रूप में

2.पाठो के वीडियो लिंक्स

3.हस्तलिखित प्रश्न

4.gk प्रश्न

5 .आपके प्रश्नों के उत्तर

6. योगाभ्यास हेतु मार्गदर्शन

7. कहानी और कविताओं के चित्र

 

जो भी छात्र इस समूह से जुड़ना चाहे वे 8899477295 पर जुड़ने हेतु अपना व अपने विद्यालय के नाम के साथ अनुरोध कर सकते है ।