संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
लॉक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए शैला बृजनाथ व शरणावती को कोरोना वॉरियर चुना गया।
कोरोना वॉरियर (सिविल सोसायटी से) शैला बृजनाथ अध्यक्ष, आसरा ट्रस्ट देहरादून को लॉक डाउन अवधि में 07 वाहनों के माध्यम से जनपद के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित व्यक्तियों को खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए कोरोना वॉरियर चुना गया।
जबकि शासकीय विभाग से शरणावती सफाई नायक, दून मेडिकल कालेज देहरादून को दून मेडिकल कालेज में बनाये गये कोरोना वार्ड में स्वच्छता कार्यों का सम्पादन के लिए कोरोना वॉरियर चुना गया।