मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

शिक्षक संघ DUTA के साथ कार्यकारी परिषद EC प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह नेगी बैठे अनशन पर...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      शिक्षक संघ DUTA के साथ कार्यकारी परिषद EC प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह नेगी आज अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने मांग की है कि दिल्ली की दिल्ली की केजरीवाल सिसोदिया सरकार कई महीनों से दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों की ग्रांट व फंडिंग रोककर बैठी है उसे तत्काल जारी किया जाए। गौरतलब है कि इन कालेजों में सातवें वेतन आयोग जो कि 2016 से लागू हो चुका है का एरियर भी बकाया है। कोरोनावायरस के संकट में कर्मचारी और शिक्षकों का देय उनकी परेशानी को कम कर सकता है। 



हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने फोन पर बताया कि दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी जी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लिखित मांग की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 28 कॉलेज में दिल्ली सरकार द्वारा अनुदान ग्रहण करने वाले कॉलेजों के तमाम फंड तत्काल रिलीज किए जाएं। इनमें से कई कॉलेजों में दो-तीन महीने से सैलरी नहीं दी जा रही है व सातवें वेतन आयोग के एरियर्स भी शिक्षकों, कर्मचारियों व कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज को अभी तक आवंटित नहीं किए गए हैं।


आशा है कि दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री जल्दी ही इस मांग का सम्मान करते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों व कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज महीनों से चली आ रही तंगी व कोरानावायरस के चलते उभरे हालातों के चलती परिस्थितियों का सामना करने में मदद करेंगे।


ऐसे हजारों कर्मचारियों व शिक्षकों को जबरन मुश्किल में ढकेलने के विरोध व तत्काल इस ग्रांट को रिलीज कर मार्च व अप्रैल माह का वेतन दिए जाने की मांग के लिए शिक्षक संघ DUTA के साथ कार्यकारी परिषद EC के चुने हुए सदस्य के नाते आज सुबह 9 बजे से 5 बजे अनशन पर बैठेंगे।