शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

श्री राधे माँ द्वारा 10 लाख रुपये का पी.एम. केयर्स फंड में योगदान...

हरि सिंह रावत @ नई दिल्ली


श्री राधे माँ द्वारा 10 लाख रुपये का योगदान प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष यानी पी.एम. केयर्स फंड में किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 को लेकर जो निर्देश सरकार की तरफ से जारी किए गए हैं उसका हम सभी गंभीरता से पालन करें।


लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखना ही कोरोना वायरस से बचने का तरीका है। लोगोंं से धैर्य बनाकर रखिए सब कुछ जल्दी ही ठीक हो जाए गा !



श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाईटी, नई दिल्ली द्वारा देश व समाज हित के लिए समय-समय पर सहयोग लगातार किया जाता रहा है।


ममतामयी श्री राधे माँ जी ने रामनवमी पर लोगों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि वे भगवान श्रीराम के बताए गए मार्ग पर चलें।